(Apply Link) प्रगतिशील किसान सम्मान योजना हरियाणा 2022 रजिस्ट्रेशन – agriharyana.gov.in Haryana Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana

(Apply Link) प्रगतिशील किसान सम्मान योजना हरियाणा 2022 रजिस्ट्रेशन – agriharyana.gov.in Haryana Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana. Apply Online For Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana Haryana 2022 at agriharyana.gov.in. Check मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन Link, Benefits, Application Form, Status, Beneficiary List.

Haryana Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana 2022 Online Registration – agriharyana.gov.in

Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana – प्रगतिशील किसान सम्मान योजना हरियाणा सरकार ने किसानो के बड़ते आक्रोश को देखते हाल ही में चालू की ही जिससे  किसानो को प्रोत्साहित किया जा सके प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत हरियाणा के किसानो को पुरस्कार दिया जायेगा प्रगतिशील किसान को पहला पुरस्कार पांच लाख रुपये का दिया जायेगा दूसरा पुरस्कार तिन लाख रुपये का दिया जायेगा तीसरा पुरस्कार एक लाख रुपये का दिया जायेगा यह पुरस्कार उन किसानो को दिया जायेगा जो दुसरे किसानो को अच्छी किस्सम की खेती करने के लिए प्रोह्त्साहित कर सके वो प्रगतिशील किसान सभी किसानो को अच्छी किस्सम की फसल करने के लिए प्रेरित करेगा तो दुसरे किसान भी उसकी बातो को ध्यान में रखते हुए अच्छी किस्सम की फसल तैयार करेगा इसी तरह सभी किसान भाई -बहन अच्छी किस्सम की फसल तैयार करेंगे प्रगतिशील किसान सम्मान योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी किसान भाई -बहनों को ही मिलेगा और वो किसान सिर्फ खेती से ही अपना घर परिवार चलाता हो अथवा खेती से ही उसका गुजरा होता हो.

agriharyana.gov.in Haryana Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana

Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana Haryana

Name of Scheme Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana
Applicable For Farmers of Haryana
Eligible Candidates Farmers Under 10 Acer Land
Pragatisheel Kisan Samman Yojana Application Form Last Date 15th January 2022
Official Website agriharyana.gov.in

प्रगतिशील किसान सम्मान योजना की योग्यता

प्रगतिशील किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए जो योग्यता अनिवार्य है अथवा इस योजना का लाभ किस किस को मिल सकता है वो हम निचे आप को विस्तार से निम्न बिन्दुओ के आधार बताते है जो निम्मन प्रकार है.

  • जो किसान हरियाणा का मूल निवासी होगा उस किसान को ही इस योजना का लाभ मिल पायेगा.
  • जो किसान हरियाणा बोर्डर पर होगा वो किसान इस योजना का लाभ नही ले पायेगा.
  • वो किसान जो इस योजना का लाभ लेगा वो सिर्फ खेती पर ही आधारित होना जरुरी है.
  • उस किसान के पास और कोई कमाई करने का जरिया नही होना चाहिए.
  • पहले पुरस्कार वाले किसान के पास दस एकड़ जमीन से उपर जमीं होनी चाहिए.
  • दुसरे पुरस्कार वाले किसान के पास पांच से दस एकड़ जमीन होनी जरुरी है.

प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

प्रगतिशील किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए जो दस्तावेज जरुरी है वो हम आप को निचे विस्तार से बताते है जिससे आप को आवेदन करते समय कोई परेशानी ना हो इस के बारे में हम आप को निम्न बिन्दुओ के आधार पर बताते है.

  1. किसान के पास हरियाणा का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  2. आधार कार्ड.
  3. पहचान पत्र.
  4. मोबाइल नंबर.
  5. पासवर्ड साइज फोटो.
  6. जमीन की रजिस्ट्री.
  7. खसरा नंबर.
  8. किसान की बैंक की पास बुक.
  9. और खेती के जरुरी दस्तावेज.

Haryana Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana का लाभ लेने के लिए ये सब जरुरी दस्तावेज आप के पास होने जरुरी है.

How To Apply Online For Mukhyamantri Pragatisheel Kisan Samman Yojana Haryana?

प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे उसके बारे में हम  आप को पूरी जानकारी निचे देंगे जो निम्न प्रकार है.

  • सबसे पहले हमें किसान पोर्टल की ओफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • फिर होम पेज खुलेगा उस पर हमे किसान पोर्टल पर क्लीक करना होगा.
  • उसके बाद हमारे सामने फॉर्म खुलेगा उसको हमें सही सही भरना है.
  • उसके बाद हमें दस्तावेज अपलोड करने होगे.
  • उसके बाद निचे आधार नंबर मांगेगा केप्चा कोड डालना होगा.
  • फिर निचे सबमिट का ओफ्सन आएगा उस पर क्लीक करना होगा.
  • उसके बाद हमे भरे गए फॉर्म का प्रिंट निकलना जरुरी है जिससे हमारे पास उसका पुर्फ़ आ जाएये.

इसी प्रकार हम प्रगतिशील किसान सम्मान योजना का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है.

Official Website Click Here
Latest News Updates nmce.co.in

Leave a Comment